तेजाब से झुलसे तीन लोग... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 29, 2018

तेजाब से झुलसे तीन लोग...

सैदपुर: थानाक्षेत्र के औंड़िहार स्थित बस स्टैंड पर गुरुवार की दोपहर खराब बस के रेडिएटर से निकला तेजाब वाला पानी एक परिवार के ऊपर पड़ गया। जिससे परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। उनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। जखनियां के सरदरजहाँपुर निवासी पतिराम 65 गुरुवार को बनारस से एक निजी बस से सैदपुर आ रहे थे। इस बीच बस औंड़िहार में खराब हो गयी। बनाने की प्रक्रिया में जैसे ही खलासी ने बस का बोनट खोला तो उसका रेडिएटर का तेजाब वाला पानी उफनते हुए बाहर निकला और पास में ही खड़े पतिराम समेत शारदा 45 व मिल्ला 35 के ऊपर पड़ गया। जिससे तीनों गम्भीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad