गाजीपुर: वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजीपुर अखिलेश प्रताप सिंह ने समस्त आहरण वितरण अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया है कि दिनांक 31.03.2018 को सायं 06 बजे तक ही आथराईजेशन का कार्य किया जा सकता है।
अतः उसके पूर्व ही समस्त आरहण वितरण अधिकारीगण अपने विभागों के समस्त बिलों के टोकन का अपलोडर द्वारा टोकन अपलोड कर एप्रूव कर ले। ट्रांन्जेक्शन की बड़ी फाईलों को दिनांक 31.03.2018 से पूर्व ही अपलोड कर एप्रूव कर लिया जाये। जिससे निर्धारित तिथि को होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

No comments:
Post a Comment