रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका-जल ही जीवन है के विषय पर मंगलवार को नवसंवत सर के अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह जो पिछले 4 वर्षों से जल संरक्षण पर कार्य करते आ रहे हैं उनके द्वारा ग्राम सभा टिकरी ,किष्किंधापुर ,सराय डंगरी के महिलाओं एवं नवयुवकों को जल संरक्षण की शपथ जो तालाब सृजन संस्था के द्वारा ग्राम सभा के लोगों के श्रमदान से बनाया गया है उनके तट पर ग्राम वासियों को शपथ दिलाकर उनको बूंद बूंद पानी बचाने हेतु प्रेरित किया गया तथा किसान भाइयों को अपने खेतों में ऊंची मेड़बंदी कर वर्षा जल को अभी से संचयन हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें खेतों में मेड़बंदी के साथ-साथ स्प्रिंकलर विधि एवं टपक विधि से सिंचाई करने के बारे में जागरूक करते हुए साथ मे घरों के कैंपस में कम खर्च में पानी को जमीन के अंदर संरक्षित करने की विधि बताया। जिससे भूगर्भ जल स्तर को गिरने से रोका जा सके।जिसके दौरान सैकड़ों लोगों को मास्क एवं सैनिटाइज करके सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोरोना जैसी महामारी के बारे में जागरूक किया गया।इसमें मुख्य रूप से साधना बिन्द, कमला देवी, बजरंगी प्रसाद,अजीत कुमार, लक्ष्मीना देवी, मोनू राय, अजय कुमार, दीपक कुमार, किशन कुमार, अनिल कुमार बिंद ,रवि कुमार, प्रदीप इत्यादि लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment