ब्लाक पर उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़ नहीं हो सका गाइड लाइन का पालन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 13, 2021

ब्लाक पर उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़ नहीं हो सका गाइड लाइन का पालन

                 

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम दिन सोमवार को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार  प्रस्तावक और समर्थक  ब्लाक परिसर में पहुंचे। इस दौरान प्रत्याशियों की भारी भीड़ और आपाधापी के बीच सभी अपने नामांकन फार्म को जमा करने में जूझते नजर आए। तमाम चेतावनी के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ी। हालांकि प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था की गई थी ।  व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। नामांकन काउंटर पर पहुंचने से पहले उम्मीदवारों को कोरोना का टेस्ट भी कराना पड़ा। लगभग 10 -12 की संख्या में टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के बीच नामांकन पत्र को दाखिल करने पहुंचे थे।हालांकि पुलिस ने प्रत्याशियों के अलावा सभी को गेट पर ही रोक दिया था।  भीड़ व वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोका भी गया था। नवरात्र का पहला दिन होने के कारण नामांकन से पूर्व प्रत्याशी अपने अपने गांव के  देव स्थानों पर  मत्था टेकने करने के बाद नामांकन किया। आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन किया। सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमले को सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसमें कोरोनावायरस, संक्रमण  को लेकर स्पष्ट आदेश भी दिए गए थे परंतु भारी भीड़ के उमर  जाने से सारी व्यवस्था चरमरा गई जिससे कोरोना के संक्रमण की गंभीर आशंका भी उत्पन्न हो रही है। गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं व क्षेत्र पंचायत से तमाम प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र को दाखिल कर सकते हैं।खंड विकास कार्यालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंगलवार को ग्राम प्रधान के लिए 236 नामांकन पत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 180 नामांकन पत्र और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 109 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नौगढ़ इंस्पेक्टर रामउजागीर, थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज  भी मुस्तैद दिखे। नामांकन करने आए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने की हिदायत भी बार-बार दी जा रही थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad