श्री साईं पब्लिक स्कूल में बाल संवाद गोष्ठी का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 21, 2022

श्री साईं पब्लिक स्कूल में बाल संवाद गोष्ठी का आयोजन

चन्दौली डीडीयू नगर। अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर बाल संवाद गोष्ठी का आयोजन सामाजिक संस्था शी मूवमेंट फाउंडेशन द्वारा रविवार को कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में किया गया। गोष्ठी में बच्चों से सम्बन्धित विषयों पर बच्चों द्वारा एक घोषणा-पत्र भी तैयार किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि  कुमार नन्द जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध नीतियों पर चर्चा की जाती है। श्री कुमार ने आगे कहा कि भारत सरकार ने भी बच्चों के विकास के लिए उनके अधिकारों को संविधान में प्रमुखता से जगह दी। यूनिसेफ द्वारा इस वर्ष बाल दिवस का थीम खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास तय किया गया है। लेकिन हमारा समाज और परिवार खेल को अभी खुले मन से अपना नहीं पाया है। जबकि बच्चों को सीखने-सिखाने, समझने व अनुशासन की क्षमता बढ़ाने के लिए एकमात्र जरिया खेल हो सकता है। खेल से बच्चे 

पढ़ाई में भी सफलता अर्जित कर सकते हैं। इसलिए हमारे समाज और परिवार को चाहिए कि वे खेल को बच्चों के जीवन के महत्वपूर्ण अंग मानें। मंच पर बच्चों का प्रतिनिधित्व अदिति वेदराज नामक बालिका ने किया और अपने विचार रखे।अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक रोहित यादव ने कहा कि आज पूरा विश्व बाल दिवस कार्यक्रम को मना रहा है। पूरे विश्व में बच्चे हिंसा और अमानवीयता का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में बड़े लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे बच्चों को आगे बढ़ने और अपनी बात, विचारों को रखने की पूरी स्वतंत्रता दें। उनको आगे बढ़ने के लिए मदद करें। कार्यक्रम में एक दिन का प्रधानमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बच्चों ने बताया वे अशिक्षा, गरीबी को दूर करेंगे। खेल को बढ़ावा देंगे और वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए कार्य करेंगे। बाल संवाद में विषय के बारे संस्था निदेशक सिद्धार्थ ने कहा कि वर्ष 1989 में बच्चों पर केन्द्रित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ जहां सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने एक समझौता पत्र तैयार किया। उस समझौता पत्र पर भारत सरकार द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया और अनेक नीतियां उसके तहत बनायी गयीं। उन्होंने कोविड महामारी के बाद वैश्विक स्तर पर आई कई रिपोर्ट के सारांश को पढ़कर सुनाया जिससे वैश्विक स्तर पर बच्चों के विकास की स्थिति का पता चलता है। साथ ही कई जरूरी टेलिफोन नम्बरों 1098, 1090, 181, 112, 108 आदि के बारे में जानकारी दी। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को स्थगित किया गया।कार्यक्रम का संचालन पीयूष राठौर व धन्यवाद ज्ञापन प्रताप चौबे ने किया। कार्यक्रम में हैप्पी सिंह, मो राहिल इमाम, गुड़िया गुप्ता, सचिव प्रजापति, रोहित सैनी, तेजस्विनी सिंह, आर्यन जायसवाल, अथर्व सिंह, अनन्त यादव, मोहित सैनी, अंष सैनी, विराट सिंह, आयुष जायसवाल, रोहित यादव, विवेक यादव आदि लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad