शायर माता का वार्षिक श्रृंगार एवं विशाल भंडारा, बिरहा मुकाबला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 10, 2024

शायर माता का वार्षिक श्रृंगार एवं विशाल भंडारा, बिरहा मुकाबला का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। नवरात्र के अष्टमी पर गुरुवार की रात्रि में लगभग 9 बजे शहावाबाद स्थित जीटी रोड के किनारे सागरपुर मोड पर शायर माता का वार्षिक श्रृंगार व भंडारा का आयोजन किया गया। जिसके दौरान कार्यक्रम के संयोजक चंदू यादव तथा विनोद यादव, ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल के साथ  कर्मकांडी ब्राह्मण तिलकधारी मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शायर माता का पूजन अर्चन, हवन कराया गया और ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल द्वारा नौ कन्याओं का कन्या पूजन व बाबा भैरव का पूजा कर भोजन कराया गया और उनको दक्षिणा स्वरूप विभिन्न प्रकार का उपहार भेंट किया गया तथा महिलाओं ने देवी गीत,पचरा गाया।पूजा के उपरांत प्रतापगढ़ की लोकगीत बिरहा गायक ज्योति यादव तथा वाराणसी के शारदा यादव  लोकगीत कलाकारों ने देवी गीत के साथ-साथ करुण रस, भक्ति रस तथा वीर रस,हास्य रस के गानों का प्रस्तुति किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, दीपक जायसवाल, पंकज मिश्रा, गरीब यादव, देवनाथ मिश्रा, संतोष अनल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad