एक राष्ट्र-एक चुनाव से राष्ट्र मजबूत एवं विकसित होगा- एमएलसी धर्मेंद्र राय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 29, 2025

एक राष्ट्र-एक चुनाव से राष्ट्र मजबूत एवं विकसित होगा- एमएलसी धर्मेंद्र राय

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज स्थित लोक बंधु सभागार में मंगलवार को  प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार की अध्यक्षता तथा प्रबंधक सुशील सिंह तोयज की देखरेख में 'एक राष्ट्र- एक चुनाव' को लेकर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने लोकबंधु राज नारायण तथा डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से हमारा राष्ट्र मजबूत एवं विकसित होगा।  संसाधनों की बचत होगी तथा सरकार पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा जिसका लाभ लोक कल्याण के कार्यों में होगा।उन्होंने इस संबंध में छात्रों के आशंकाओं का निराकरण करते हुए कहा कि अपने-अपने गांवो में जाकर छोटी-छोटी गोष्ठी के माध्यम से एक राष्ट्र व एक चुनाव के बारे में चर्चा करने हेतु अनुरोध किया।संगोष्ठी का संचालन डॉ नरेंद्र राय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कृपा शंकर पाठक ने किया।संगोष्ठी में मुख्य रूप से प्रबंधक सुशील सिंह तोयज, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार सिंह, संदीप सिंह, अशोक सिंह ,दिनेश तिवारी, यतीश तिवारी, सुजीत पाल ,विवेक सिंह, दिलीप दीपू, डॉ रणधीर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad