शौचालय निर्माण हेतु बनवाए गए गए गढ्ढे में भैंसगिरने से उसकी मौत हो गई। - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 14, 2018

शौचालय निर्माण हेतु बनवाए गए गए गढ्ढे में भैंसगिरने से उसकी मौत हो गई।

नंदगंज (गाजीपुर): नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गांव में प्रधान के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु बनवाए गए गए गढ्ढे में भैंस गिरने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक धरवां के ग्राम प्रधान ने सुदामा बिन्द का शौचालय बनवाने के लिए विगत दिसंबर माह में ही गढ्ढा खुदवाया था लेकिन उसका निर्माण नहीं कराया।
रविवार की रात 11:00 से 1:00 बजे के बीच आए चक्रवात में सुदामा बिन्द की भैंस उस गढ्ढे में गिरकर मर गई। रात में भैंस की करुण चित्कार सुनकर लोग उसके बचाव में दौड़ पड़े। गहरा व संकरा गड्ढा होने के कारण उसे निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा था। कुछ देर बाद भैंस ने गड्ढे में ही दम तोड़ दिया। क्षेत्रीय लोगों ने किसी प्रकार भैंस के शव को बाहर निकाला। ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण हेतु गांव में सोख्ता का गड्ढा खुदवाया गया था लेकिन गड्ढा को पक्का नहीं करवाया गया। इस तरह के लगभग 50 शौचालयों के कच्चे गड्ढे अभी भी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad