पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए बाइक सवार गांजा तस्कर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 9, 2025

पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए बाइक सवार गांजा तस्कर

 

बरामद गांजे की चार लाख रूपए आंकी गई अनुमानित कीमत 

चंदौली जिले की चकिया थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्षेत्र के गांधीनगर से दो लोगों को पड़कर उनके कब्जे से 16. 200 किग्रा गांजा बरामद किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध चकिया कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 265/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम अशोक कुमार यादव और अवधेश राम निवासी सेमरा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया है। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए लोगों ने बताया कि तीन लोगों का संगठित गिरोह है, हम तीनों लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर अपने गांव सेमरा बिहार से गांजा खरीद कर उत्तर प्रदेश में लाकर बिक्री करते हैं।  8 नवंबर को हम लोग बाइक से एक बोरी में गांजा पैक करके उसे बेचने वाराणसी जा रहे थे, जहां पर गांजे को ऊंचे दामों में बेचते तथा जो भी फायदा होता उसे हम तीनों आपस में बराबर बराबर बांट लेते। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल संदीप अत्री, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल रविंद्र कुमार तथा कांस्टेबल राकेश यादव शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad