घर-घर लार्वा जांच के लिए 38 टीमों का किया गठन
चंदौली बदलते मौसम में कई संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है । इसके मद्देनजर जनपद में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत संचारी एवं मच्छरजनित रोगों को नियंत्रित करने और उसके प्रति जन जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है । इसी क्रम में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर लार्वा जांच के लिए 38 टीमों का गठन किया गया है । यह टीम घर-घर जाकर कूलर, टंकी आदि स्थलों पर लार्वा जांच करेगी और उसको खत्म भी कराएगी । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मिश्रा ने दी । उन्होने कहा कि कोविड-19 काल में डेंगू, मलेरिया आदि मच्छरजनित रोगों से बचाव करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इन बीमारियों के होने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है । जिला मलेरिया अधिकारी जे पी सोनकर ने बताया कि इस अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया आदि रोगों से बचाव के लिए चंदौली, सैयदराजा, चकिया के नगर पालिका तथा नगर पंचायत के लिए 38 घरेलू लार्वा जांच टीम गठित की गई है । यह टीमें नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से वार्डवार लोगों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी । यह टीमें एक दिन में 50 घर पर भ्रमण करेंगी । साथ ही घर के अंदर प्रत्येक स्थान जहां लार्वा पाये जाने की संभावना रहेगी या बेकार व साफ पानी का ठहराव पाया जाएगा उसकी जानकारी लोगों को देकर नष्ट करने का कार्य करेगी । जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों से डेंगू, मलेरिया आदि बीमारी एवं वर्तमान में कोविड-19 के मद्देनजर संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर ज़ोर दिया जा रहा है । साथ ही अभियान के अंतर्गत घर-घर भ्रमण के दौरान सर्दी, बुखार खांसी के रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है । टीमें उपरोक्त लक्षण की जानकारी प्राप्त करेंगी और उनकी सूचना एकत्रित कर सूचीबद्ध कर मुख्यालय को देंगी । साथ ही टीमें परिवार को समझाएंगी कि जहां भी जलभराव है वहाँ मच्छर पनपने की संभावना होती है । उन्होने जनसमुदाय से अपील की है कि कूलर, फ्रिज, गमला, कूड़ा आदि जगहों पर जमा पानी को समय रहते सफाई करते रहें जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके ।
No comments:
Post a Comment