योगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले,इन पर लगी मुहर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 11, 2024

योगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले,इन पर लगी मुहर

                 

                          फाइल फोटो

लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए गए। रिपोर्ट के अनुसार नई तबादला नीति के तहत प्रदेश में समूह क ख ग घ के सभी कार्मिकों के ट्रांसफर 30 जून तक होंगे। जिलों में 3 साल और मंडल में 7 साल से अधिक तैनाती वाले कार्मिक हटाए जाएंगे, पिक एंड चूज की व्यवस्था खत्म होगी,जो ज्यादा पुराना होगा वह पहले हटेगा। समूह क और ख में अधिकतम 20% और समूह ग और घ में अधिकतम 10% कर्मियों के तबादले होंगे। इसके साथ ही प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में तैयारी के मद्देनजर 2019 की तुलना में 2025 में 3200 हैक्टेयर की तुलना में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार किया गया है। कुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी मिली, इसका निर्माण 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी बनाया जाएगा, इसके लिए राज्य सरकार हर साल 10 करोड रुपए देगी। शेष मदद केंद्र से आएगी। इसी के साथ निजी विश्वविद्यालय को प्रमोट करना है और हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को मंजूरी। बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad