रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली भारत रक्षा मंच संगठन का विस्तार करते हुए काशी प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री अश्वनी कुमार शुक्ल के द्वारा तहसील अध्यक्ष के रूप में विशाल गुप्ता एवं महामंत्री के रूप में देवेश कुमार शर्मा तथा मंत्री के रूप में रवि केशरी को मनोनीत किया गया है। संगठन के जिला कमेटी में अरविंद तिवारी को रखा गया है।देवशीला वनवासी छात्रावास विनायकपुर में आयोजित बैठक में संगठन मंत्री अश्वनी कुमार शुक्ल ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत रक्षा मंच संगठन के कमेटी में योग्य एवं जमीनी कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान करके संगठन को धारदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मनोनयन पत्र में प्रखर राष्ट्र की धारा को बढ़ावा देकर आम लोगों को जागरूक करने तथा संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने को कहा गया है।इस दौरान प्रधानाचार्य कैलाश मौर्य, जिला प्रतिनिधि देवेंद्र साहनी, भाजपा मंडल नौगढ़ के अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी, राजेश कुमार, पारसनाथ खरवार, विजय पांडे, रामवृक्ष के अलावा अन्य संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment