चन्दौली पीडीडीयू नगर जानवरों को प्लास्टिक मुक्त और घायलों के संरक्षण के प्रति संकल्पित दिव्यांश ,रवि ,हिमांशु और आदर्श चारों किशोर की उम्र भले ही छोटी हो लेकिन यह बच्चे संदेश बड़ा दे रहे हैं, चाहे लावारिस आवारा घायल पशुओं की इलाज की व्यवस्था करना हो या इधर-उधर बस्तियों में घूम रहे आवारा पशु जो प्लास्टिक खाकर बीमार हो रहे हो या प्लास्टिक मुक्त की बात हो, यह बच्चे अपनी संस्था दिव्य ग्रुप सोशल वर्क के बैनर तले उन्हें बचाने का संकल्प लेकर बड़ा संदेश दे रहे हैं। नगर की लाट नंबर 1 स्थित विश्वकर्मा मंदिर से बछडे को गोद लेकर उनकी देखभाल भी कर रहे है, यह बच्चे दशहरा दिवाली जैसे पर्व और अपना जन्मदिन ना मना कर इन पशुओं के संरक्षण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं हालांकि इसके पीछे का छिपा राज चारों को पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में लीन ज्योति अग्रवाल से मिली प्रेरणा से ही है जो अपने बेटे दिव्यांश और उनके तीनों दोस्तों को यह कार्य करने के लिए प्रेरित किए हैं। यह झुकाव पैदा करने का सबसे बड़ा कारण दिव्यांश की मां ज्योति अग्रवाल ही है, यह बच्चे सुबह भोर में
उठकर अपने गली मोहल्लों में जाकर आवारा घूम रहे पशुओं को प्लास्टिक खाने से रोकते हैं और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करते हैं कि आप लोग प्लास्टिक का प्रयोग ना करें यह पर्यावरण संरक्षण में बाधक भी है और इससे आवारा पशु खाकर बीमार भी हो रहे हैं।इन बच्चों की यह बात सुनकर लोग प्रभावित भी हो रहे हैं। कई इधर-उधर घूम रहे घायल पशुओं का संबंधित चिकित्सक से इलाज भी कराने का संकल्प लेकर बैठे यह बच्चे समाज को बडा संदेश दे रहे हैं जो इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट-ए.आर यादव
No comments:
Post a Comment