रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जख्खिनी स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में प्रधानाचार्या विद्यावती के मार्ग दर्शन में छात्राओं द्वारा विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि डा० नरेन्द्र पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय थे।जिसमे प्रथम पुरस्कार कक्षा 12 वी की छात्रा मोनी वर्मा तथा द्वितीय पुरस्कार नाजिश व तृतीय प्रियान्शु ने प्राप्त किया।क्राफ्ट प्रर्दशनी में प्रथम यास्मीन,द्वितीय आचल व तृतीय काजल ने प्राप्त किया ।इस मौके पर रीता देबी,अनामिका सिंह,आशा देबी,रति कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment