रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद भी साधन सहकारी समिति केंद्र नौगढ़ पर क्षेत्र के किसानों का धान खरीद नहीं लिया जा रहा है,जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी को भी कि गयी है फिर भी धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है। बुधवार को नौगढ़ साधन सहकारी समिति केंद्र पर पिछले तीन-चार दिनों से किसानों के चार ट्रैक्टर धान लेकर खड़े है।शिकायत करने पर कहा जाता है कि बोरे नहीं है।धान बेचने के लिए रामकेर बाघी, वीरेंद्र अमदहां, अमरजीत अमदहां, गया सिंह अमदहां, सुखदेव सेमरा के द्वारा साधन सहकारी समिति पर बेचने के लिए धान से भरे ट्रैक्टरों को खड़ा किया गया है।
No comments:
Post a Comment