पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु अन्य जनपदों के लिए किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 13, 2021

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु अन्य जनपदों के लिए किया रवाना

               

चन्दौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के अन्य जनपदों में प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा जनपद के पुलिस बल को ब्रीफ कर अन्य जनपदों (जौनपुर एवं आजमगढ़) के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा चुनाव डयूटी हेतु जा रहे अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने डयूटी पॉइन्ट पर सतर्क रहें, अपना और अपने असलहे का पूरा ध्यान रखें, सम्बन्धित जिले के अधिकारीगण से प्राप्त दिशा-निर्देश का पूर्णतः पालन करें, मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ कदापि एकत्रित न होने पाये एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा,व्यवस्था न लें, ना ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पड़े तथा मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दें। साथ ही निर्देशित किया गया कि चुनाव ड्यूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है अतः किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। आप सभीं अपने जनपद एवं पुलिस बल की गरिमा बनाये रखेगें, पूर्ण निष्ठा एवं सतर्कता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। ब्रीफिंग के समय अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, प्रभारी चुनाव सेल, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad