कमिश्नर ने किसानों को सर्टिफिकेट देकर प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 4, 2022

कमिश्नर ने किसानों को सर्टिफिकेट देकर प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लंका- काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने हेतु एफपीओ ने प्रशिक्षण केंद्र का  शुरुआत किया। कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति टीकरी स्थित राममूर्ति स्मारक आईटीआई के परिसर में स्थापित है। किसानों को सर्टिफिकेट देकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने एफपीओ प्रशिक्षण केंद्र का शुरुआत कराया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर में कुल 10 हजार नए एफपीओ बनना है जिसमें एनसीडीसी के सहयोग से प्रथम एफपीओ कृषक उत्पादन संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड काशी विद्यापीठ को मिला। जिसमें कुल 304 किसानों की सहभागिता हुई जिसको प्रधानमंत्री की तरफ से 1 जनवरी 2022 को तीन लाख चार हजार ग्रैंड के रूप में मिला। एफपीओ के उत्कृष्ट उत्पादों को एपीडा भारत सरकार के सहयोग से विदेश में निर्यात करने के लिए संस्था का मुख्य उद्देश्य है। आईटीआई संस्थान में किसानों के लिए सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की तरफ से प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के लाभार्थियों को कमिश्नर दीपक अग्रवाल के हाथों द्वारा शुक्रवार को शेयर सर्टिफिकेट देने के साथ प्रशिक्षण केंद्र तथा स्पान लैब का शुभारंभ के साथ किसानों ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा मशरूम का निरीक्षण तथा ऑर्गेनिक खेती के मॉडल का निरीक्षण व आईटीआई परिसर में पौधारोपण व क्षेत्र के 70 वृद्ध असहाय गरीबों को कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रामकुमार राय ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से कमिश्नर दीपक अग्रवाल, संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, डायरेक्टर इंजीनियर अमित सिंह,एपीडा उपाध्यक्ष सीबी सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ संदीप गुप्ता, डायरेक्टर अनुपमा सिंह,उद्यान निरीक्षक ज्योति सिंह ,मदनलाल चौरसिया, संजू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad