तहसील सभागार में घंटो चली वार्ता के बाद संतुष्ट हुए आंदोलनकारी
चकिया चन्दौली बैराठ फॉर्म के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल किए जाने,धरदे,धनवाल तथा सपही(जंगल)में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क बनवाने के लिए जमीन आवंटित किए जाने,अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने की अनुमति प्रदान किए जाने, जिगना ग्राम सभा के कुसडेहरा मौजा स्थित नवीन परती जमीन को भूमिहीनों गरीबों में बांटे जाने, मिर्जापुर की तर्ज पर चकिया की नंगी पहाड़ियों पर भी खनन का अधिकार दिए जाने सहित तमाम सवालों पर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल,चकिया तहसील सभागार में आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में घंटो चली वार्ता के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा सभी 16 बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर कार्यवाही किए जाने का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ।
भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे तहसीलदार चकिया तथा नायब तहसीलदार चकिया ने जूस पिलाकर अनशन पर बैठे भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विजई राम, जगजीवन राम,रामनिवास राम, विष्णु बनवासी,रामसनेही राम को जूस पिलाकर भूख हड़ताल तुड़वाया।बता दें तथा भाकपा(माले) तथा अन्य जन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर,चकिया तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों के जनता के जीवन से जुड़े तमाम सवालों पर 10 जून से ही उप जिलाधिकारी कार्यालय चकिया के समक्ष स्थानीय गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था, जिस पर तहसील प्रशासन द्वारा सुनवाई न किए जाने की वजह से 3 जुलाई से भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विजई राम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।भूख हड़ताल के तीसरे दिन उपजिलाधिकारी चकिया तथा तहसीलदार चकिया भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे तथा वार्ता का प्रस्ताव रखा इस पर तहसील सभागार में घंटों चली वार्ता के बाद आंदोलनकारी संतुष्ट हुए तथा भूख हड़ताल समाप्त किये।भूख हड़ताल की समाप्ति पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि जिस तरीके से अधिकारियों ने वार्ता की है हमें उम्मीद है कि वह कार्यवाही करेंगे फिर भी वायदे के अनुसार 15 दिन के अंदर 16 बिंदुओं पर कार्यवाही होती नहीं देखी तो हम पुन:आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।वार्ता तथा समाप्ति के दौरान राम वचन वनवासी,रमेश चौहान, बैजंतीमाला,सविता बनवासी,लुटावन राम,बंधु राम, हरिश्चंद्र बियार,डब्बू,सुनैना,कली कुमारी,दशरथ राम,चुम्मन बियार, मुन्नी बियार,सुनीता देवी,जगजीवन राम,रामकेवल राम,तिलकधारी राम,राजेंद्र बिंद,पार्वती बनवासी, महेंद्र बनवासी,कृष्ण देव बियार, किस्मती देवी,रमेश चौहान,रेखा चौहान,प्रेमनाथ यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment