रिपोर्ट-आदित्य कुमार पाल
झारखंड विंढमगंज राष्ट्रीय राज्यमार्ग एनएच 75 सड़क पर रविवार कि अहले सुबह करीब चार बजे बिलासपुर से नजदीक हलिवंता स्थित महाबीर मंदिर के समीप पंण्डेरवा पुल में छड़ से लदा एक बारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बच गये। घटना के विषय में ट्रक चालक आकाश कुमार ने बताया कि चाइबासा से छड़ लोड कर बैरेली जा रहा था। इसी दौरान ट्रक संख्या यूपी17 टी 4616 का स्ट्रीइंग फेल हो जाने से गाड़ी अनियंत्रण हो कर पुल में गिर गयी। घटना सुबह चार बजे की है। घटना में चालक आकाश कुमार व उपचालक प्रदीप कुमार बाल बाल बच गये।स्थानीय लोगों की मदद से चालक व उपचालक को ट्रक से बाहर निकाला गया जो पूरी तरह सुरक्षित है। घटना होने बाद ट्रक देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।वही घटना की सूचना मिलने पर नगर उंटारी पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी ली। इधर ट्रक को पुल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment