रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भीमचंडी गांव में पंचकोशी पड़ाव चौराहा के पास राजातालाब से जख्खिनी जाने वाली रोड पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान विजय गुप्ता ने सरकार द्वारा प्रदत 4 लाख रुपये की लागत से नये पंचायत भवन के निर्माण कार्य का विधिवत हवन पूजन के साथ नीव का ईंट रखकर शिलान्यास किया।
No comments:
Post a Comment