ज्वेलरी के आंख में मिर्च का पाउडर डालकर गहने लेकर हुआ फरार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 15, 2022

ज्वेलरी के आंख में मिर्च का पाउडर डालकर गहने लेकर हुआ फरार

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- भदवर चौकी क्षेत्र के पंडितपुर गांव में कन्हैया सेठ की प्रीति ज्वेलर्स नामक दुकान में शुक्रवार को ज्वेलर्स देखने आए व्यक्ति ने व्यवसाई के आंख में मिर्च पाउडर डालकर गहने लेकर जगतपुर रोहनिया की तरफ फरार हो गया।उक्त व्यवसाई ने घटना की जानकारी आपातकालीन नंबर पर दी घटना की सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय, रोहनिया प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा सहित भदवर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।पीड़ित ने बताया कि जिस व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह व्यक्ति कल भी आया था कल कान के झाली व लॉकेट देखा और देख कर चला गया। शुक्रवार को लगभग 12 बजे के समीप झाली व लॉकेट दिखाने की बात कही जब व्यवसाई ने लॉकेट और कान का झाली दिखाया तो व्यक्ति ने व्यवसाई के आंख में मिर्च पाउडर डालकर 5 लॉकेट और 5 कान का झाली लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि लूट हुए समान में 5 लॉकेट और 5 कान का झाली जिसका वजन लगभग 20 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपए है।पीड़ित मूल रूप से बलिया के नरही गांव का निवासी है जो चार वर्ष से रोहनिया पंडितपुर गांव में अपना मकान बनवा कर उसी में ज्वेलर्स की दुकान चलाता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad