दिव्यांग शिक्षक से बदसलूकी पर भड़के शिक्षक,आन्दोलन की दी चेतावनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 14, 2022

दिव्यांग शिक्षक से बदसलूकी पर भड़के शिक्षक,आन्दोलन की दी चेतावनी

 

बस्ती हरैया प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने नायब तहसीलदार व कांस्टेबल के द्वारा दिव्यांग शिक्षक सतेंद्र कुमार के साथ मारपीट व अभद्रता को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शीर्ष अधिकारियों से जांच कराकर तहसीलदार व कांस्टेबल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मामला बस्ती जिले के हरैया में एक गड्ढे को लेकर उपजे विवाद को लेकर हैं जहां जांच अधिकारियों द्वारा विवादित जमीन की पैमाइश करने का आदेश दिया गया था.जिस पर नायब तहसीलदार निखिल कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट पर जबरदस्ती दस्तखत कराने की कोशिश की गई. आरोप है कि ना करने पर दिव्यांग शिक्षक सतेंद्र कुमार के साथ हाथापाई की गई। शिक्षक ने बताया कि थाने के सिपाहियों में कांस्टेबल मयंक मिश्रा ने भी धक्का-मुक्की की। जिसके संबंध में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने एक बैठक कर कार्य बहिष्कार किया और नायब तहसीलदार के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षकों ने जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा और शिक्षकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो गांधीवादी तरीके से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बताया गया कि पिपरा काजी में स्थित लगभग डेढ़ एकड़ में फैले 10 फीट गहरे गड्ढे पर कब्जे को लेकर दिव्यांग शिक्षक सतेन्द्र कुमार व गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था, ग्रामीणों का कहना इस गढ्ढे में गांव के यादव बस्ती का पानी जाता है जिस जमीन को जबरदस्ती दूसरे पक्ष के द्वारा कब्जा किया जा रहा था. विगत 10 दिन पहले लोगों ने रात में जेसीबी और डंपर लगाकर करीब 100 डम्फर मिट्टी डालकर आधा गढ्ढा पाट दिया। इस मामले को लेकर दिव्यांग शिक्षक ने जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था कि गांव का पानी ना रुके और बारिश में लोग परेशान ना हो। जिसके बाद शिक्षक को परेशान किया जाने लगा और मौके पर पहुंचकर गलत तरीके से दबाव बनाते हुए बदसलूकी की गयी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad