एनडीआरएफ ने "हर घर तिरंगा" यात्रा निकाल मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 10, 2022

एनडीआरएफ ने "हर घर तिरंगा" यात्रा निकाल मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव" के तत्वावधान में एनडीआरएफ वाराणसी, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उसी कड़ी में आज एनडीआरएफ वाराणसी के अधिकारियों और बचावकर्मियों ने CPWD परिवार क्वार्टर, केंद्रांचल, वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया।  इस अभियान के दौरान बच्चों, केंद्र सरकार के अन्य विभागों के कर्मियों, सीपीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों और एनडीआरएफ कर्मियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर "हर घर तिरंगा जागरूकता रैली"निकाली और स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ के जवानों ने ज़िला प्रशासन, पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तेलियाबाग से मिंट हाउस और रामनगर किले से अमर शहीद स्मारक तक "हर घर तिरंगा जागरूकता रैली" में भाग लिया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य 13 से 15 अगस्त 2022 की अवधि के दौरान नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।इसके साथ ही एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने सभी निवासियों से यह अपील की गई कि वे "हर घर तिरंगा" की आधिकारिक वेबसाइट पर एक झंडा लगायें और राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक सेल्फी अपलोड करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। जिससे इस महाअभियान को देश भक्ति से ओत-प्रोत राष्ट्र व्यापी बनाया जा सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad