अटल के समय वरुण के कहने पर भाजपा में आई थी : मेनका गांधी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 16, 2022

अटल के समय वरुण के कहने पर भाजपा में आई थी : मेनका गांधी

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने साझा किए संस्मरण, कहा कि वरुण को अटलजी राजनीति में आगे लाए...खुदकिस्मत समझती हूं कि मैं भाजपा में हूं

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया गया। सत्ताधारी दल भाजपा से इतर विपक्षी दलों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी खूबियां गिनाई। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भी भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व यहां की सांसद मेनका संजय गांधी भी पहुँची। श्रीमती गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के साथ बतौर मंत्री किए गए काम, व उनसे जुड़े अन्य संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी दिग्गज नेता थे। उनका दिल बड़ा था। वे इन सब खूबियों के साथ ही एक बेहतरीन इंसान थे। उनके साथ बीते राजनीतिक क्षणों को याद करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि अटलजी हमेशा मुझे और मेरे बेटे वरूण गांधी को बहुत इज्जत दिया करते थे। जब तक वे रहे खूब मान-सम्मान दिया। श्रीमती गांधी ने बताया कि जब अटल बिहारी बाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बने थे, उस समय मैं निर्दलीय सांसद चुनकर लोकसभा में आई थी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि तुम कौन सा महकमा लोगी। मैंने उनसे कहा मैं सोशल जस्टिस महकमे में ज्यादा दिलचस्पी के साथ काम कर सकती हूं। तब उन्होंने मुझे सोशल जस्टिस मंत्रालय दिया। मैंने उस मंत्रालय को इतना बड़ा किया कि वह आज पांच मंत्रालय में बटा हुआ है। श्रीमती गांधी ने यह भी बताया कि वरूण गांधी जब 24 साल के थे तो अटल बिहारी बाजपेयी जी ही उन्हें राजनीति में आगे ले लाए। 25 साल की उम्र में ही वरुण को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी बनाया था। उस दरमियान वरूण के कहने पर ही मैं निर्दलीय सांसद रहते भाजपा में शामिल हुई थी। मैं अपने को खुदकिस्मत समझती हूं कि मैं भाजपा में हूं। कार्यक्रम बाद सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी बहुत ही काबिल प्रधानमंत्री थे। देश को आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। उनकी कमी आज भी पूरा देश महसूस कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के संकल्प के सवाल पर सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सराहनीय कदम है। इसमें सबको साथ देना होगा, यदि भ्रष्टाचार को मिटाने में हम कामयाब रहे तो देश बहुत ही आगे जाएगा। इसका सबसे अधिक फायदा निचले पायदान के लोगों को होगा। अपने संसदीय क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने के सवाल पर श्रीमती गांधी ने कहा कि शासन की टीम सर्वे कर रही है जांच के बाद प्रभावित किसानों की मदद की जाएगी। वहीं नगर पालिका में शासन द्वारा प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद नगर में अब पूरी पारदर्शिता से विकास के कार्य होने की उम्मीद जताते हुए सांसद प्रशासक मनोज पांडेय की अध्यक्षता में नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में शामिल हुईं। यहां स्थानीय विधायक विनोद सिंह एवं सभासदों की उपस्थिति में 4 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, इसके पूर्व में हुई बैठक में किए गए प्रस्तावो को सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया। श्रीमती गांधी ने बैठक में सभी वार्डों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण एवं सभी वार्डों में विकास कार्यों में कोई भेदभाव न किया जाने की बात कही। साथ में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी भी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad