चन्दौली चकिया नगर के सहदुल्लापुर में आज सुबह ब्लाक के पास एक पुराने पीपल की मजबूत डाल टूटकर पास स्थित गुमटियों पर गिर गयी जिससे कई छोटे दुकानदारों की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी।यह तो संयोग अच्छा था कि यह घटना सुबह ही हो गयी अन्यथा शाम को डाल गिरी होती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि शाम के वक्त इसी पेड़ के इर्द-गिर्द दर्जनों लोग देर शाम तक रहते हैं।बताया गया कि लबे सड़क पीपल का पुराना पेड़ काफी दिनों से जर्जर हालत में पड़ा था.लोगों की मानें तो इसकी जानकारी सम्बन्धित विभागों को भी थी परन्तु जिम्मेदार मौन थे. आज अचानक पेड़ टूटकर गिर ही गया।लोग बताते हैं कि अगले साल भी आंधी में इसी पेड़ की एक और डाल टूटकर गिरी थी तब भी लोग बाल-बाल बचे थे.उसी समय लोगों ने जर्जर पेड़ के बारे में अगाह भी किया था लेकिन किसी पर कोई असर नहीं पड़ा था।पेड़ टूटने से बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है जिसे अब विद्युतकर्मी सुधारने में जुटे हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment