जिम्मेदारों की लापरवाही बन सकती थी बड़े दुर्घटना का कारण!गिरी पीपल की डाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 15, 2022

जिम्मेदारों की लापरवाही बन सकती थी बड़े दुर्घटना का कारण!गिरी पीपल की डाल

चन्दौली चकिया नगर के सहदुल्लापुर में आज सुबह ब्लाक के पास एक पुराने पीपल की मजबूत डाल टूटकर पास स्थित गुमटियों पर गिर गयी जिससे कई छोटे दुकानदारों की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी।यह तो संयोग अच्छा था कि यह घटना सुबह ही हो गयी अन्यथा शाम को डाल गिरी होती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि शाम के वक्त इसी पेड़ के इर्द-गिर्द दर्जनों लोग देर शाम तक रहते हैं।बताया गया कि लबे सड़क पीपल का पुराना पेड़ काफी दिनों से जर्जर हालत में पड़ा था.लोगों की मानें तो इसकी जानकारी सम्बन्धित विभागों को भी थी परन्तु जिम्मेदार मौन थे. आज अचानक पेड़ टूटकर गिर ही गया।लोग बताते हैं कि अगले साल भी आंधी में इसी पेड़ की एक और डाल टूटकर गिरी थी तब भी लोग बाल-बाल बचे थे.उसी समय लोगों ने जर्जर पेड़ के बारे में अगाह भी किया था लेकिन किसी पर कोई असर नहीं पड़ा था।पेड़ टूटने से बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है जिसे अब विद्युतकर्मी सुधारने में जुटे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad