कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 30, 2022

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनियरा में बुधवार को प्रधानाचार्य संतोष कुमार पाठक की देखरेख में अगस्त्य फाउंडेशन की सहायता से बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पनियरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया।विज्ञान मेले में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया। जिसका  विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापक व अध्यापिकाओ ने अवलोकन कर बच्चों का काफी सराहना किया।मेले में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर आनंद उठाया व अपनी जिज्ञासाओं का प्रदर्शन किया।विज्ञान मेले में जेपी मेमोरियल विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर, कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आदि विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान नोडल शिक्षक संकुल चन्द्रमणि पाण्डेय, श्वेता गुप्ता, रीता ,अर्चना, संतोष अंबेडकर,विद्याशंकर पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं अन्य अनुदेशक व अभिभावक गण उपस्थित रहे।अन्त में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक  सन्तोष कुमार पाठक ने साभार प्रकट किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad