वार्षिक सप्ताह कार्यक्रम के तहत नागरिक सुरक्षा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 4, 2022

वार्षिक सप्ताह कार्यक्रम के तहत नागरिक सुरक्षा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

रक्तदान से बचाई जा सकती है किसी की जान - सीएमओ 

चन्दौली डीडीयू नगर। नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से वार्षिक समारोह के तहत चले सप्ताहांत कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय महिला चिकित्सालय पी पी सेंटर प्रांगण मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय द्वारा फीता काट व रक्तदाता को फल प्रदान कर किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान महादान है हम सभी को अपने रक्त की कीमत समझनी चाहिए । एक यूनिट रक्त से चार लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है कि यदि हम अपना रक्त किसी को देते हैं तो हमारे भीतर स्वयं एक नई  उर्जा का संचार होता है । इसके अलावा हम किसी  दूसरे कि जान बचा सकते हैं। उन्होने नागरिक सुरक्षा टीम को रक्तदान शिविर लगाने हेतु बधाई देते हुए कहा कि आप द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य समाज को एक नई दिशा के साथ संबल प्रदान करेगा। मौके पर चीफ वार्डेन राजीव  गुप्ता सहित 22 यूनिट रक्त किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी चीफ वार्डन राजीव कुमार गुप्ता, डिप्टी डिविजनल वार्डन डॉक्टर ए के सिंह, तेज प्रकाश मालिक, मनोज गुप्ता ,सुयश भरूका, मनीष कुमार शर्मा ,नदीम अहमद, इंद्रजीत श्रीवास्तव ,प्रवीण यादवेन्दु के साथ ही नगर के इच्छुक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव रक्त की उपलब्धता होने के कारण कुल 22 यूनिट ब्लड लिया गया। बी पॉजिटिव रक्त दाताओं को आगामी  रक्त शिविर में रक्तदान करने हेतु अनुरोध किया गया।उक्त शिविर में आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी/ प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय चंदौली एवं नीरज मिश्रा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी प्रभारी डीडीयू नगर द्वारा भी शिविर में उपस्थित होकर नागरिक सुरक्षा सदस्यों एवं आम रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया गया। उक्त अवसर पर कार्यालय सहायक राजीव कुमार, विजय दूबे, कमलेश तिवारी,रंजीत  भट्टाचार्य, लोमेश परमार आदि सहित अन्य स्वयंसेवकों द्वारा शिविर में सहयोग किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad