सीएम योगी ने की घोषणा,इन खिलाड़ियों को जारी होगा नियुक्ति पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 16, 2023

सीएम योगी ने की घोषणा,इन खिलाड़ियों को जारी होगा नियुक्ति पत्र

 

लखनऊ यूपी एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाली  गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी को डीएसपी पद पर नियुक्त किया जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस सम्बन्ध की घोषणा की गई है।दोनों खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा है कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जो हमारे खिलाड़ी हैं,उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तीन -तीन करोड़ की आर्थिक सहायता दी जायेगी।बता दें कि अन्नू रानी ने हांगझोऊ एशियन खेलों में इतिहास रचते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। वहीं आखिरी दस सेकेंड में बाजी पलटकर जीत दर्ज करने वाली रेसर पारुल चौधरी ने इतिहास रचा है। सीएम योगी की ओर से डीएसपी पद पर नौकरी और तीन-तीन करोड़ की आर्थिक सहायता के बारे में घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की अधिकारिक साइड पर की गई घोषणा में सीएम योगी ने कहा कि खिलाड़ियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad