डॉ अनिल यादव ने दिखाई झंडी
चन्दौली सोमवार को नगर पालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दीनदयाल नगर परिसर से हजारों की संख्या में छात्र-छात्रा और स्थानीय नागरिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित पावन खिंड दौड़ में शामिल हुए। दौड़ की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सद्भाव प्रमुख डॉ अनिल यादव ने झंडा दिखाकर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि" पावनखिंड दौड़" मैराथन दौड़ की तरह ही एक बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण दौड़ है। इसका सीधा संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है, जिन्होंने पानहाल दुर्ग से विशालगढ़ दुर्ग तक 12000 विरोधी सैनिकों के द्वारा घेर लिए जाने के बावजूद सफलतापूर्वक पहुंचने का काम किया था। इस दरमियान उनके सिपहसालार देशपांडे और 300 सैनिकों ने पर्वतों के बीच दर्रे में 12000 सैनिकों को आगे बढ़ने से रोका और जब शिवाजी विशालगढ़ पहुंच गए तो तीन तोपों से संकेत दिया गया कि सब कुछ सुरक्षित है। 18 घंटे तक चले इस युद्ध में देशपांडे और उनके 300 साथी शहीद हुए। उस घोरपिंड को बाजी प्रभु देशपांडे एवं उनके साथियों के शहादत को ध्यान में रखते हुए पावनखिंड का नामकरण किया गया। आज भी वहां की भूमि से लाल मिट्टी निकलती है और वहां जाने पर हवा में सैनिकों की आवाज सुनाई पड़ती रहती है। पावनखिंड कोल्हापुर जनपद में स्थित है। डॉ यादव ने आह्वान किया कि पावनखिंड दौड़ पूरे भारत में भारतीय अस्मिता को ध्यान में रखकर आयोजित की जानी चाहिए। इस अवसर पर विधायक दीनदयाल नगर रमेश जायसवाल, विद्यार्थी परिषद के सौरभेन्द्र कुमार,गोविंदा चौहान,विशाल जायसवाल, निमेश जायसवाल, सुमित सिंह,अनिता, राधा, किरन, बेबी,तबस्सुम,विनीता,अमृत कौर, राजू,पवन इत्यादि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment