बस्ती उत्तर प्रदेश कप्तानगंज थाने में घुसकर फर्जी सीबीआई अफसर बने एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया है जब उसकी पोल थानेदार के आगे खुल गई और उसे जेल जाना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को एक युवक खुद को दिल्ली सीबीआई साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताते हुए फराटेदार अंग्रेजी थानेदार से बोलने लगा और कहां उसे देवरिया कांड की विशेष जांच के लिए भेजा गया है। थाने से जल्दी गाड़ी उपलब्ध कराइए देवरिया जाना है। इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों और फरियादियों में हड़कंप मच गया। इतने के बाद थानेदार को जब शंका हुई तो उन्होंने पहचान पत्र मांग लिया जिससे युवक हड़बड़ा गया। उसने पहले तो पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने ज्यादा देर ठहर नहीं सका, आखिरकार उसने सच्चाई उगल दी। पकड़े गए युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रमणि निवासी सराय थाना कोतवाली गांधीनगर जिला बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के बाद उसका चालान संबंधित धाराओं में कर दिया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment