रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में ब्लॉक प्रमुख नगीना देवी व अपना दल एस के प्रदेश सचिव डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ एक दूसरे को अभी गुलाल लगाते हुए उपहार के साथ होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आपसी भाईचारा के साथ होली त्यौहार मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश यादव, शिवपूजन सिंह ,संतोष यादव ,अजय दुबे, संजीव सिंह, राहुल, संतोष यादव ,सियाराम पटेल ,मुकेश पटेल ,श्री प्रकाश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment