85% से अधिक अंक पाने वाली छात्राओं का हुआ सम्मान,शिक्षकों ने दिया शुभकामना संदेश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 2, 2025

85% से अधिक अंक पाने वाली छात्राओं का हुआ सम्मान,शिक्षकों ने दिया शुभकामना संदेश

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर वाराणसी में शुक्रवार को विद्यालय की उन छात्राओं का सम्मानित किया गया जो यूपी बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाई थी। विद्यालय की छात्रा साक्षी,सुहानी और अंशु को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।इस दौरान यहां पर छात्रों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक डॉ अरुण सिंह ने कहा कि परिश्रम का फल सदैव मीठा होता है।जिन छात्रों ने अच्छा किया वह भविष्य में अपने इसी परिश्रम को बनाए रखें। शिक्षक प्रणय सिंह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कठिन परिश्रम करते रहे। उन्होंने कहा कि सफलता का शॉर्टकट नहीं होता। इस दौरान घनश्याम चोटीवाला,राजेश सिंह,राकेश सिंह और प्रधानाचार्य डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने भी अपने विचार रखें।86% अंक पाने वाली इंटर की विज्ञान वर्ग की छात्रा साक्षी,85.5% अंक पाने वाली कला वर्ग की सुहानी तथा हाई स्कूल की कक्षा में 87% अंक पाने वाली अंशु का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में बच्चियों ने अपने अनुभव और पढ़ने के तरीके भी बताएं। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रतन शंकर सिंह, शीतला प्रसाद,लाल बहादुर,हरिकेश प्रसाद,राममूर्ति,प्रवीण सिंह,राजधर तिवारी, वंदना,गीता,विकास,सर्वेश, शिवपूजन चौरसिया,जयप्रकाश बिंद, उमाशंकर,हिमांशु,सूरज,विकास आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad