रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। मजदूर दिवस के अवसर पर मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत मरुई में मजदूरों के हक अधिकारों हेतु सम्मेलन में संगठन से जुड़े करीब दो दर्जन गाँवों के पाँच सौ मजदूरों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मजदूरों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि दुनियाँ का सभी निर्माण कार्य मजदूर करते है परन्तु यही मजदूर सड़कों पर सोने को बाध्य हैं ।कपड़े से लेकर,ईंटो की पथाई,चावल से लेकर ट्रेन की लाइन बिछाने का काम मजदूर करते है परन्तु मजदूरों के हाँथ धीरे धीरे खाली होते जा रहे है क्योंकि इनके लिए काम नही है ।अतः मजदूरों ने प्रधानमंत्री से काम की मांग करते हुए अपने लिए सामाजिक सुरक्षा की मांग भी किया।इस अवसर पर बिगत दिनों सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ साथी अनिल चौधरी का निधन हो गया था।आज की सभा में साथी को मजदूरों की तरफ से श्रद्धांजलि दी गयी।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि आज पूरी दुनियाँ में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है,जगह जगह मजदूर खुशियाँ मना रहे है ।उन्होंने कहा कि मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा मिले सरकार को इस बात का ख्याल रखना चाहिए ।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जागृति राही ने बताया कि मजदूरों के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है फिर भी मजदूर काम की तलाश में इधर उधर भटकने को बाध्य हैं ।मजदूरों के लिए किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है,आज भी खुले मेनहोल में मजदूरों को नाला की सफाई करते हुए देखा जा सकता है ।महिलाओं की हालात तो और भी खराब है,एक तरफ घर से बाहर निकलने पर पाबन्धी है दूसरी तरफ किसी तरह से उनको काम मिल जाये तो समय से मजदूरी मिलना कठिन है ।सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि आज देश के अधिकांश संसाधनों पर कुछ परिवारों का कब्ज़ा हो गया है,जिसके कारण मजदूरों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। संसाधनों के अन्याय पूर्ण बंटवारे के कारण मजदूर और गरीब होता जा रहा है,मशीनों के अधिकतर उपयोग के कारण मजदूरों को काम मिलना मुश्किल हो गया है ।मनरेगा जैसी कानून को लगातार कमजोर किया जा रहा है जिससे मजदूरों को काम की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकना पड़ रहा है । सरकार को मजदूरों के हित में कानून बनाने की आवश्यकता है जिससे असंगठित वर्ग सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके ।सम्मेलन का संचालन रेनू पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन पूजा गोंड ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय प्रधान,अनूप श्रमिक,जाग्रति राही,प्रभा,राम सिंह ,प्रीति,सरोजा,कविता,सपना,प्रियंका,नीतू,अनिता,जगमानी,मुश्तफा,मोहन,शीला,अनिल,रोशन,विमला,निर्मला,सुशीला,केवला,अंजलि,प्रेमा सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment