मई दिवस के अवसर पर वामपंथी नेताओं ने भरी हुंकार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 1, 2025

मई दिवस के अवसर पर वामपंथी नेताओं ने भरी हुंकार

 

अनिश्चितकालीन धरने के 43 वें दिन जलकर के खिलाफ पूरी ताकत से उतरने की घोषणा की

चन्दौली चकिया,1 मई 2025, शिकागो के अमर शहीदों को लाल सलाम,1मई मजदूर दिवस जिंदाबाद,मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई जिंदाबाद, सांप्रदायिकता मुर्दाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद,समाजवाद जिंदाबाद सहित तमाम नारों के साथ भाकपा,माकपा,भाकपा(माले) समेत तमाम वामपंथी संगठनों ने चकिया नगर में जुलूस निकाला तथा गांधी पार्क पहुंचकर सभा की।सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि 1मई मजदूर दिवस मजदूरों के उस आंदोलन के लिए जाना जाता है जिसने पूरे विश्व में काम के घंटे फिक्स करने की लड़ाई जीती थी और पूरे विश्व में 8 घंटे का कार्य दिवस तय हुआ था, किंतु आज हमारे देश की सरकार मजदूर कानून में संशोधन करके लगातार मजदूर अधिकारों पर हमले कर रही है तथा उन्हें लगातार कमजोर करती जा रही है। जिसका नतीजा सरकार द्वारा लाया गया चार श्रम संहिताएं हैं। मई दिवस के अवसर पर वामपंथी दलों के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि चार श्रम संहिताएं वापस ले सरकार नहीं तो पूरे देश में बड़ा आंदोलन होगा।

वामपंथी नेताओं ने कहा की आगामी 20 मई को पूरे देश में मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल को गांव-गांव ग्रामीण मजदूर भी पूरी ताकत से समर्थन कर रहे चकिया में भी हजारों की संख्या में ग्रामीण गरीब उपस्थित होकर मजदूर आंदोलन को समर्थन देंगे। वामपंथी नेताओं ने पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के शिकार हुए भारतीय नागरिकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए पहलगाम घटना को सांप्रदायिक रंग देकर देश को बांटने की साजिश की कड़ी निन्दा की है।

जन संघर्ष समिति चकिया द्वारा जल कर गृह कर के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन का वामपंथी दलों ने समर्थन देते हुए पूरी ताकत से आंदोलन में उतरने की घोषणा की।

सभा को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड शंभू नाथ यादव,भाकपा(माले)राज्य कमेटी सदस्य तथा चकिया तहसील प्रभारी कामरेड विजय राम, लालचन्द्र एड०,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शिवमूरत राम,लालमणि विश्वकर्मा,परमहंस राम,राजेंद्र यादव,रामबचन वनवासी,अमीना खातून,पार्वती बनवासी,जयनाथ, मोहन चौहान, महानंद,वशिष्ठ नारायण मौर्य,हंस भारती,डॉक्टर गीता शुक्ला,रामनिवास पांडे सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया।

सभा की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड सुखदेव मिश्र,माकपा के परमानंद मौर्य तथा भाकपा(माले) के रामवचन पासवान के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने तथा संचालन भाकपा(माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad