रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।पिंडरा विकासखंड क्षेत्र के छताव ,मरुई निवासी डॉक्टर सपना मौर्य को क्लब भारत नई दिल्ली में वेप काउंसिल के तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य के परिणाम स्वरुप 6 वर्षों के उत्कृष्ट समर्पण के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य जस्टिस एमo केo,वेल एजुकेशन एंड पीस कौंसिल के सीईओ सर्ववानंद, भाजयुमो दिल्ली अध्यक्ष ऋतिक चावला,जनरल चीफ सेक्रेटरी आर. मुकुंदन, हरीश सिंह एम. एल. सी. मीडिया प्रभारी, प्रामिस मौर्या इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment