पीलीभीत: कलीनगर क्षेत्र मे उपजिलाधिकारी पुष्पा देवरार ने गेहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया कलीनगर जमुनिया आदि मे गेहूँ क्रय केंद्रों पर तौल शुरू हो गयी है। गेहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण के दौरान केंद्र इंचार्जो प्रभारियों से जानकारी ली कि किसानों को दी जाने वाली सुविधा दी जा रही है। अथवा नही। किसानों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े । गेहूँ क्रय केंद्रों पर इंचार्जो को शख्त निर्देश दिये। कि किसानों को परेशानियो का सामना न करना पड़े। और उचित मूल्य के साथ गेहूं खरीदा जाए।
रिपोर्ट:श्रवण कुमार
रिपोर्ट:श्रवण कुमार


No comments:
Post a Comment