मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मिर्जापुर जिले के रेलवे स्टेशन चुनार पर बुधवार की सुबह ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय कालका मेल की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। बड़ी घटना होने से मौके पर हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन चुनार पर सुबह 9:00 बजे के आसपास लोग गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे. उसी समय प्लेटफार्म नंबर 3 से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आ रहे थे। इस हादसे में अब तक छह लोगों के मौत की बात सामने आ रही है. हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। स्पष्ट रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
फोटो-साभार

No comments:
Post a Comment