वित्तविहीन शिक्षकों के सम्मान के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान
रिपोर्ट-संतोष यादव
सुल्तानपुर। शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी देशबंधु शुक्ला शनिवार को जिले में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया। श्री शुक्ल ने मौका मिलने पर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने की बात कही।देशबंधु शुक्ल ने जिले के मतदाताओं से समर्थन की अपीलकी। वित्तविहीन शिक्षक के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी देशबंधु शुक्ला का जिले में आगमन पर संगठन के जिला अध्यक्ष अजीत पांडे ने अपने साथियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। वित्तविहीन शिक्षकों के सम्मान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। ऐलान किया कि समान काम समान वेतन , पुरानी पेंशन स्कीम , राजनीतिक दलों की दखलअंदाजी दूर करना उनके एजेंडे में है। उनका दावा है कि प्रदेश के चार लाख वित्तविहीन शिक्षक व सभी संगठनों के साथी उनके साथ हैं। गोरखपुर अयोध्या मंडल के 40 हजार शिक्षक मतदाता वित्तविहीन शिक्षकों के साथ न्याय करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्रा , प्रदेश महामंत्री त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी रहे मौजूद ।
No comments:
Post a Comment