रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय अदलपुरा मार्ग पर बारिश के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस मार्ग पर जल जमाव के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में पानी का जमाव होने की वजह से उसमें हुए गड्ढे का पता नहीं चल रहा है जिससे बाइक सवार व साइकिल सवार गड्ढे में असंतुलित होकर गिर भी जा रहे हैं।बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा, जल जमाव के कारण सड़कों की स्थिति भी खराब हो गई है।इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जल निकासी व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment