रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समाजवादी नेता रहे राजनारायण के नाम पर मोहनसराय से अकेलवा कोटवा मार्ग को किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।अधिवक्ताओं ने इस कार्य की सराहना की है। पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हम लोगों ने पिछले साल धरना प्रदर्शन कर सड़क का नामकरण किए जाने की मांग की थी। वह प्रयास अब सफल हुआ है। तहसील बार के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया।अधिवक्ताओं ने तहसील राजातालाब के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद पत्र भी प्रेषित किया।बैठक के दौरान राज नारायण परिवार के तोयज सिंह,शैलेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सहित बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज,अखिलेश मिश्रा, छेदी यादव,ज्ञान प्रकाश दुबे, गौरव उपाध्याय, विजय पांडेय, राजेश सिंह, सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment