रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-मिशन शक्ति "के अंतर्गत पांचवे दिवस पर राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी वाराणसी में प्राचार्य डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में संयोजक मिशन शक्ति व आयोजन सचिव प्रो०अजय कुमार वर्मा व डॉ स्वर्णिम घोष के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कानून विशेषज्ञों चौकी प्रभारी जक्खिनी अरविंद तिवारी , पूर्व चौकी प्रभारी जक्खिनी इंदुकान्त पांडेय , एन्टी स्क्वाड रोमियो सदस्य मिशन शक्ति सरदोव जितगोंड , महिला आरक्षी व कनऊ विशेषज्ञ के रूप में त्रिभुवन नारायन मिश्र व सत्य प्रकाश दुबे को आमंत्रित कर मिशन शक्ति के विभिन्न आयामों "साइबर सुरक्षा, लैंगिक हिसा, घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन नो, महिला सुरक्षा चक्र व सरकारी प्रावधान "विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।संचालन डॉ आभा गुप्ता ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ उमाशंकर गुप्ता, संतोष सिंह, शरद कुमार , वेद प्रकाश दुबे, योगेशपटेल, संजय भारती , अनुज सिंह अविनाश श्रीवास्तव सहित छात्र छात्राएं अभिभावकों व महाविद्यालय के प्राध्यापक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment