चार दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल व मां की ममता पर किया नाटक मंचन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 14, 2025

चार दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल व मां की ममता पर किया नाटक मंचन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डायरेक्टर दिनेश पटेल की देखरेख में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।शिविर के प्रथम दिन मदर्स डे के तहत मां को समर्पित किया गया। जिसके दौरान बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से बच्चों के प्रति माँ की ममता व कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी। बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में आई हुई माताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए नृत्य, कविता ,गायन के माध्यम से मनोरंजन का लुफ्त उठाते हुए बच्चों के प्रति अपने ममतामयी विचार व्यक्त किये।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल, डायरेक्टर दिनेश पटेल व प्रबंधक उत्तम पटेल तथा प्रिंसिपल कल्पना शर्मा ने बच्चों और माताओं के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर आकर बच्चों के समग्र विकास में सहायक होती है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad