रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-कृषि वैज्ञानिकों ने फार्ड संस्था के तहत क्षेत्र के भिखारीपुर ,जोगापुर, बंगालीपुर सहित कई गांव का भ्रमण किया और किसानों के साथ संगोष्ठी कर उनकी समस्याओं का निदान किया। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि किसान अब जागरूक होने लगा है व रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता को कम कर रहा है तथा बायो फर्टिलाइजर की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं। किसान अब फसलों में जीवनाशी रसायनों का प्रयोग कम कर दिए हैं। कृषि वैज्ञानिकों ने भिखारीपुर में विकास सिंह और मौजी यादव, बंगालीपुर में बंश नारायण पटेल, उपेंद्र सिंह, भाई लाल, जोगापुर में रामजी, सुरेश आदि के फसलों को देखा इन किसानों ने गेहूं मसूर हरी मटर मिर्च के साथी अनाज और सब्जियों की खेती की हुई है।किसानों की खड़ी फसल को देख कृषि वैज्ञानिकों ने सराहना की।बंगालीपुर में आयोजित संगोष्ठी को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ. पंजाब सिंह कुलाधिपति रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों के परिश्रम और कृषि के प्रति लगन को राष्ट्रहित में बताया। किसान संगोष्ठी को डॉ. आर एस सिंह,डॉक्टर उमेश सिंह ने संबोधित किया। इन वैज्ञानिकों ने किसानों की प्रश्नों को सुन उनकी समस्याओं का समाधान भी किया।इस दौरान क्षेत्र की अग्रणी एफपीओ जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के से जुड़े किसान भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment