रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय स्थित चौरा माता मंदिर परिसर में मंगलवार को अखाड़ा के समीप नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली के मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे व सुंदर सजावट के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी।प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए चौरा माता मंदिर से प्रारंभ होकर सत्ती माता, दुर्गा माता मंदिर तथा डीह बाबा होते हुए मोहनसराय गांव का भ्रमण करते हुए पुनः चौरा माता मंदिर परिसर में पहुंचा।जहां पर ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण व हवन पूजन के साथ नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गयी। यह एक भव्य और पवित्र आयोजन था जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह और भक्ति के साथ भाग लिया।
No comments:
Post a Comment