रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजा तालाब हाईवे ओवर ब्रिज के पास गणेश दास जी कुटिया पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में संयोजक रघुबीर दास जी महाराज की देखरेख में श्री 1008 श्री महंत हनुमान दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के छठें दिन राजस्थान से पधारे कथावाचक महंत नर नारायण त्यागी महाराज जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस वध,कृष्ण सुदामा की मित्रता तथा कृष्ण लीला आदि प्रसंग पर विस्तार पूर्वक कथा सुनाया और कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाला प्राणी को मोक्ष मिल जाती है। कथा सुनने आए हुए श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए। रघुवर दास जी महाराज ने बताया कि कथा के सातवें दिन बुधवार को कथा का समापन तथा दोपहर बाद विशाल साधु भंडारा आयोजन के उपरांत साधु संतों की विदाई की जायेगी। इस दौरान मुख्य रूप से सह संयोजक मोहन उपाध्याय, बिंदलाल, गोविंद लाल , छेदीलाल, कल्लू , अजय, अशोक, रमेश जायसवाल, रामजी वर्मा इत्यादि भक्तगणों का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment