सरकारी टीचर एसडीएम के बहन की हत्या,रेलिंग से बधा पड़ा था शव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 11, 2021

सरकारी टीचर एसडीएम के बहन की हत्या,रेलिंग से बधा पड़ा था शव

 

राजस्थान जयपुर शहर के शिप्रा पथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर 23 में एक आरएएस ऑफिसर के बहन का घर के रेलिंग में बधा शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस ने शव को साकेत अस्पताल के मर्चरी मेरा रखवाया है। पुलिस ने यह वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जाहिर की है।हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इस वारदात में लूट हुई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मृतिका विद्या देवी 55 वर्ष सेक्टर 23 में अकेली रहती थी वे जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर थी। मृतिका के छोटे भाई युगांतर शर्मा आरएएस हैं और जयपुर शहर में एसडीएम है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad