पति पत्नी की एक साथ उठी अर्थी,रो पड़े देखने वाले - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

पति पत्नी की एक साथ उठी अर्थी,रो पड़े देखने वाले

                          प्रतीकात्मक फोटो

महराजगंज फरेन्दा दक्षिणी बाई पास पर ट्रक और बोलेरो को आपस में टकराने से नौतनवां स्थित मधुबन नगर निवासी पति पत्नी राकेश एवं शीला की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से जब शव मिला और अर्थी निकली तो देखने वाले अपने आंसू नही रोक पाये।सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में कुछ परिजन भी घायल हो गये थे जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।दोनों मृतक पति पत्नी का दोमुहान घाट पर  अन्तिम संस्कार किया गया।मृत दम्पत्ति अपने पीछे दो पुत्र तथा दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं।इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad