प्रतीकात्मक फोटो
महराजगंज फरेन्दा दक्षिणी बाई पास पर ट्रक और बोलेरो को आपस में टकराने से नौतनवां स्थित मधुबन नगर निवासी पति पत्नी राकेश एवं शीला की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से जब शव मिला और अर्थी निकली तो देखने वाले अपने आंसू नही रोक पाये।सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में कुछ परिजन भी घायल हो गये थे जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।दोनों मृतक पति पत्नी का दोमुहान घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया।मृत दम्पत्ति अपने पीछे दो पुत्र तथा दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं।इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।

No comments:
Post a Comment