ढ़ाई लाख इनामी के कोठी पर चला बुल्डोजर,भारी पुलिस बल रहा मौजूद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

ढ़ाई लाख इनामी के कोठी पर चला बुल्डोजर,भारी पुलिस बल रहा मौजूद

मेरठ के न्यू पंजाबीपुरा कालोनी में स्थित मोस्ट वान्टेड बदन सिंह बद्दो के कोठी पर एसडीएम और भारी पुलिस बल.की मौजूदगी में बुल्डोजर चला।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बदन सिंह की कोठी एसडीएम की जांच में अवैध मिली थी।बता दें कि बदन सिंह 28 मार्च 2019 को मेरठ के मुकुट महल होटल से पुलिस के कस्टडी से फरार हो गया था,तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी परन्तु आज तक उसका पता नहीं चल पाया।कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में एसपी सीटी डॉ.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि टीपी नगर पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस के आलावा एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गयी थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad