रिपोर्ट-विनोद यादव
नौगढ़-चंदौली तहसील क्षेत्र नौगढ़ के अमदहां गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ।बताया गया कि इस आयोजन के पीछे सरकार का लक्ष्य है की हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे, इसके लिए घर के आस-पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिले जिससे कि वह आसानी से अपना इलाज करवा सके।ज्यादातर लोगों की सोच होती है कि सरकारी अस्पतालों में रविवार को चिकित्सक नहीं मिलते लेकिन अब हर रविवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर बीमारियों की जांच और इलाज मुफ्त यह सुविधाएं मील रही हैं।सरकार चाहती है कि बीमारी होने से पहले ही व्यक्ति अपनी नियमित जांच करवा कर बीमारियों से बचता रहे।मेले में बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व दवा, पैथोलॉजी की जांच, कोविड जांच आदि सुविधाएं मिल रही है। मेले में कुल लगभग 130 मरीजों ने अपना इलाज कराया।इस मौके पर होम्योपैथ डॉ0 रचना यादव, डा0हनुमान सिंहएलोपैथिक डॉ0 मृत्युंजय, डॉ0 संदीप,आयुर्वेद डॉ0प्रज्ञा राठौर, डॉ0नीरज, डा0नंदकिशोर पालफार्मासिस्ट प्रशांत पाल लैब टेक्नीशियन ऋषिकेशस्टाफ नर्स बसंती यादव, दिग्विजय यादव, अलका सुमन, मनीष सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुशीला आदि उपस्थित रही।

No comments:
Post a Comment