रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- भदवर बाईपास स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु समर्पण
निधि अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.अवधेश सिंह (विधायक) के साथ सुशील सिंह (विधायक), रमेश जी (प्रांत प्रचारक, आर.एस.एस. दीनदयाल जी (सम्पर्व प्रमुख), प्रवेश जी (जिला प्रचारक), रामनारायण (जिला सेवा प्रमुख) उपस्थित रहे। वक्ताओं ने श्रीराम चंद्र जी के जीवन चरित्र और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया, उन्होंने उपस्थित जन समूह से मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की। एम.बी.बी.एस. के छात्र अजय द्विवेदी ने प्रभु श्रीराम पर एक कविता पाट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रवीन सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, चिकित्सक, कर्मचारियों द्वारा समर्पण निधि भेंट की गयी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.सिद्धार्थ राय, डॉ.ऊषा सिंह, डॉ.उमाशंकर, डॉ.गरिमा राय, डॉ.अलका दानी, डॉ.रश्मि, डॉ.विनय, डॉ.एल.के.वर्मा, डॉ.एस.के.सिंह, दिव्या, चन्द्र कांत मिश्रा, अरूणा चौहान, रजनीश, आशीष सिंह आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment